बैजनाथ में शहीदाें काे दी श्रद्धांजलि

कार्तिक। बैजनाथ

पपरोला व्यापार मंडल के प्रधान मनोज सूद के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों ने चाइना बॉर्डर मैं शहीद हुए वीर सैनिकों को पपरोला श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पपरोला व्यापारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय किया है कि आज के बाद पपरोला के कपड़ा मार्केट में चाइनीज सामान को नहीं बेचा जाएगा। इस मौके पर राजेश वर्मा ने सहमति जताते हुए देश के प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि चीनी सेना को शीघ्र अति शीघ्र को मुंहतोड़ जवाब दिया, ताकि भविष्य में दोबारा दुस्साहस न कर सके।

चाइना बॉर्डर में मारे गए भारतीय वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और मारे गए शहीदों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। इस अवसर पर पपरोला व्यापार मंडल के प्रधान मनोज सूद, राकेश शर्मा, दीपक शर्मा, अमित कौंडल, रवि, सनी मेहरा प्रिंस अवस्थी, विनीत सूद, सुशील कौल, सचिन छाबड़ा, रिंकू मेहरा, प्रवीण सहगल, परशराम, केवल कृष्ण, पवन मेहरा व डोंकु कपूर आदि मौजूद रहे।