शहीद लखवीर सिंह चैरिटेबल सोसाइटी के संस्थापक दिलवर हीरा ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली तहसील के अंतर्गत पंचायत मैंरा के शहीद लखवीर सिंह हीरा की याद में शहीद लखवीर सिंह चैरिटेबल सोसाइटी के संस्थापक दिलवर सिंह हीरा ने बच्चों के मानसिक एवम शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए अपनी गृह पंचायत में युवाओं की टीम तैयार करके क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने का बीड़ा उठाया है।

मैंरा बासुकाड़ा की संयुक्त क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट के संयोजक दिलवर हीरा का क्रिकेट मैदान में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और रीबन कटवाकर मैचों का शुभारंभ किया जिसमें पहला मैच नर्नुह और ताहलियां के बीच खेला गया जिसमें नर्नूह की टीम अपने निर्धारित 5 ओवरों में विजेता बनी। इस टूर्नामेंट में अभी तक 16 टीमों ने हिस्सा लिया है और कुछ टीमें आने की संभावना बनी हुई है।

इस मौके पर दिलवर हीरा ने अपनी तैयार की हुई क्रिकेट टीम को टी शर्ट और शूज भेंट करके उनके मनोबल को बढ़ावा दिया। दिलवर हीरा ने कहा कि खेलकूद जिंदगी और समाज का एक अहम हिस्सा होता है इससे खिलाड़ियों में भाईचारा बढ़ता है और बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इतना ही नहीं खेलकूद से बच्चे नशे से दूर रहते है। लेकिन बड़ी विडंबना यह है कि हमारे बच्चे गरीबी व खेल के मैदानों के अभाव के चलते अपनी प्रतिभा को उजागर करने में असमर्थ रहते है।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के प्रवक्ता ने किया सिरमौर का अपमान, भाजपा नहीं करेगी बर्दाश्तः तोमर

हमारी सरकारों को चाहिए कि कम से कम एक पंचायत में मैदान नहीं हो सकता तो दो पंचायतों के केंद्र में कोई अच्छा सा खेल के मैदान का निर्माण करना चाहिए ताकि बच्चे अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखार सके। दिलवर हीरा ने कहा कि विजेता टीम को 7100 रूपये साथ में ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 4100 रूपये साथ में ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर दिलवर हीरा के साथ जोगिंद्र सिंह, जरनैल सिंह, कुलदीप सिंह उर्फ कुकू, गुरदीप सिंह, संचित हीरा, कुलदीप हीरा, मैंरा पंचायत की मैंरा बासुकाड़ा की संयुक्त टीम के खिलाड़ी विगोर, अक्षय, सूरज, आदर्श, छिन्दा, वंश, सोलंकी, रज्जू इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।