चंगर क्षेत्र में नई पेयजल योजना बनकर तैयार, लोगों को अब नहीं होगी पानी की किल्लत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा कि चंगर क्षेत्र में 20 करोड रुपए की लागत से नई पेयजल योजना बनकर तैयार है और एक मई से आठ ग्राम पंचायतों के बाशिंदों को दो समय पर्याप्त पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। काजल ने कहा विधायक बनते ही पहले ही दिन उन्होंने आजादी के लंबे अरसे तक पेयजल समस्या से जूझ रहे चंगर वासियों को पर्याप्त पीने के पानी के लिए यह ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार किया है।

जिसका शिलान्यास विधायक प्राथमिकता योजना के अंतर्गत तत्कालीन मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने किया है। अब एक मई से पेयजल योजना के तहत ग्रामीणों को पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा। पेयजल योजना का ट्रायल सफल रहा है और नई पाइपलाइन से मुख्य स्रोत से पानी पहुंचाया गया है। काजल रविवार को ग्राम पंचायत जनियांकड़ से आए प्रतिनिधिमंडल साथ चर्चा करते हुए बोल रहे थे। काजल ने कहा इस पेयजल योजना से दौलतपुर, जलाडी, कुल्थी, जनियांकड़, तकीपुर, भंगवार, समेला, सकौट पंचायतों के हजारों बाशिंदों को सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः शहीद लखवीर सिंह चैरिटेबल सोसाइटी के संस्थापक दिलवर हीरा ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

काजल ने कहा पलम क्षेत्र की पेयजल योजना भी बनकर तैयार हो चुकी है और आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र के हर गांव हर घर में पर्याप्त पीने का पानी मुहैया करवाया जाएगा। काजल ने कहा कछियारी से रानीताल तक प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में युद्ध स्तर पर फोरलेन का निर्माण कार्य जारी है। और दिसंबर 2023 तक फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा कर सड़क सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी। इस मौके पर सुरेष्ठा, विनता, सुषमा, सुदेश, शिखा नंदा, रतन प्यारी, मीनू, राम प्यारी, सीता, सुमन, अंजना, पवन, बंदना, संतोष, रजनी, सुभाषना उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।