सड़कों पर बह रहा सीवरेज का गंदा पानी, लाेग परेशान

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

नालागढ़ की रीडयाली पंचायत के लोग इन दिनों सीवरेज के गंदे पानी से खासे परेशान हो चुके हैं। सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर आने से लोग काफी परेशान हो चुके हैं। सुबह शाम जब लोग अपने काम के लिए निकलते हैं, तो पहले ही उनका स्वागत सीवरेज के गंदे पानी से होता है और जब लोग पैदल निकलते हैं, तो उनके पैर गंदगी से सन जाते हैं और गंदे पानी की बदबू के कारण लोगों को मुंह ढककर निकलना पड़ता है।

यह भी देखें : वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों में दिखा खासा उत्साह…

 

लोगों का कहना है कि काफी लंबे समय से उनको इस गंदे पानी से जूझना पड़ रहा है, लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है। स्थानीय लोग इस बारे पंचायत प्रधान से भी मिले, लेकिन वहां से भी सिर्फ उनको आश्वासन मिला। आज दिन तक लोगों की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। लोगों ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि अगर इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ, तो लोग इस गंदे पानी के नाले को आग से ही बंद कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होग।