पूजा शांडिल्य। ऊना
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ एक बैठक करके कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की और उन्हें कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और इन्हें स्तरोन्नत करने के लिए करोड़ों रूपए व्यय किए जा रहे हैं।
ग्रामीण विकास मंत्री कंवर ने कहा कि न्यू आईएसबीटी ऊना से धमांदरी वाया टक्का सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह सड़क तीन मीटर चौड़ी है, जिससे अपग्रेड करके 5.5 मीटर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मनोहर मार्किट से धमांदरी सड़क की मरम्मत का 40 फीसदी काम पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सड़क पर मनोहर मार्किट, धमांदरी बाजार और शीतला माता मंदिर के क्षेत्र में कंक्रीट बिछाई जाएगी और शेष सड़क को तारकोल से बनाया जाएगा। कंवर ने इस दौरान पंचायत घर चलोला के निर्माणाधीन भवन के कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि इस पंचायत घर का निर्माण 25 लाख रूपए से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पंचायत घर निर्माण के प्रथम चरण का कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने धमांदरी, चलोला और संझोट में जन समस्याएं भी सुनीं। अधिकांश समस्याएं बिजली और पानी की थी। उन्होंने संबंधित विभागों को इन समस्याओं का निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने का आहवान किया और मास्क भी वितरित किए। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ऊना यशपाल सिंह ने एक बीघा जमीन योजना के बारे में जानकारी भी दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत चलोला के प्रधान जनक राज, झंबर के प्रधान रविंद्र कुमार, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बलराम बबलू व जिला परिषद सदस्य राजकुमार, एसडीओ पीडब्ल्यूडी आरके शर्मा, आईपीएच विभाग के एसडीओ राजेश शर्मा, विद्युत विभाग के एसडीओ आदित्य सूद भी मौजूद थे।