ग्राम पंचायत के वार्ड-7 में सड़क निर्माण को लेकर मचा विवाद

शुभम शर्मा। रक्कड़

ग्राम पंचायत चौली के वार्ड-7 में 16 लाख 50 हजार रुपए के निर्माण रास्ते को लेकर बबाल मच गया है। वहीं, चौली एनएच-70 स्थित गांव सूति से कबीरपंत्थी बस्ती को हिमाचल सरकार द्बारा मंजूर किए 16 लाख 50 हजार रुपए को जरनल बस्ती मे खर्च करने के विरोध मे शुक्रवार को एस बस्ती के लोगों का एक बड़ा दल स्थानीय पूर्व पंचायत प्रधान विजय कटवाल के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग कार्यलय परागपुर मे एसडीओ अग्रवाल से मिला।

उन्हें इस बारे 46 लोगों का एक हस्ताक्षरनुमा ज्ञापन सौंपा, जबकि गुस्साए लोगों ने इसकी एक प्रतिलिपि पीब्ल्यूडी प्रधान सचिव शिमला व जिलाधीश कांगड़ा के नाम भेजकर तुरंत कारवाई की मांग उठाई है। वहीं, एसी बस्ती के हरबंस लाल, बहादुर सिंह, नरेश चंद, कुलदीप सिंह, सुरजीत, अनीता व सीमा आदि का अरोप है कि हिमाचल सरकार द्बारा भेजी गई डीपीआर सैक्शन रिपोट में यह लाखों रुपए गांव सुति से कबीरपंथी तक बदहाल हो चुकी करीब 600 मीटर संपर्क सड़क के लिए मंजूर हुए हैं, लेकिन सरकार मे कुछ अपनी ऊची पैठ दिखाने वाले कुछेक लोग इस पैसे को इसी सड़क में यहां 600 मीटर कार्य को छोड़कर इससे आगे करीब 300 मीटर दूरी जरनल बस्ती की ओर लोक निर्माण से कार्य शुरू करवाने मे अपना दबाव बना रहे हैं, जिसे हम हरगिज बर्दाश नहीं करेंगे।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

वहीं, उक्त लोगों का अरोप है कि इस दौरान दो टूक धमकी देते हुए कहा है कि अगर हमारी बस्ती की रिपेयर के लिए मंजूर हुआ यह पैसा कहीं और खर्च किया, तो हम सभी लोग लॉकडाऊन का नियम भूल कर मजबूरन बच्चों सहित सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने पर बेबश हो जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग व प्रशासन की हाेगी।

इस बाबत चौली पंचायत प्रधान ममता कटवाल ने कहा कि संपर्क रास्ता तो आगे तक ही खराब ही है। जनरल बस्ती में भी रास्ता बनना जरूरी है, लेकिन यह पैसा गांव सूति से कबींरपथीं बस्ती के लिए ही सैक्शन हुआ था, जिसे आगे जरनल बस्ती में लगाने जा रहे हैं, जिसका एसी परिवारों के लोग विरोध कर रहे हैं।