कैंट बोर्ड योल के विघटन से 150 आउट सोर्स कर्मी हुए बेरोजगार

Dissolution of Cantt Board Yole made 150 outsourced workers unemployed
कैंट बोर्ड योल के विघटन से 150 आउट सोर्स कर्मी हुए बेरोजगार

उज्जवल हिमाचल। योल
पिछले कई सालों से कैंट बोर्ड योल (Cant Board Yol) के विघटन को लेकर आखिरकार आज वह डी-नोटिफाइड हो ही गया। इससे स्थायी स्टाफ को तो कोई फर्क नहीं पड़ा। परन्तु विभिन्न विभागों में आउटसोर्स आधार पर तैनात करीब डेढ़ सौ कर्मी बेरोजगार हो ग्ए। यह अध्यापक पिछले पांच साल से कैंट बोर्ड हाईस्कूल योल में अध्यापक, कार्यालय में लिपिक, अस्पताल वाहनों के चालक सफाई कर्मचारी तथा टोल वैरियर पर कार्य कर रहे थे।

आज बिना किसी अग्रिम नोटिस से इनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई। इन सभी कर्मचारियों ने एक ज्ञापन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा स्थानीय विधायक से गुहार लगाई है कि बाहर किए गए 150 कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का प्रयास करें ताकि इनकी रोजी-रोटी का जुगाड हो सके ‌‌‌ओर इनका भविष्य सुरक्षित रह सके।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हिमाचली लोक गायक संदीप कपूर का ‘मनां दियां लगियां कुंण जांणदा’ गाना रिलीज

इस कार्यकाल में इनका ईपीएफ भी कटता था इसका भी कोई समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने अपने ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि इन सभी आउट सोर्स कर्मियों ने कोविड काल जैसी विकट परिस्थिति में संस्थान का कंधे से कंधा मिलाकर कर काम किया है।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।