बिझड़ी ब्लाक में मतदाता सूचियों में गड़बड़ी

एस के शर्मा । हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के अंतर्गत मतदाता सूची से नाम गायब होने से एक महिला उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करने से वंचित हो गई है। ग्राम पंचायत दलचेहड़ा की 36 वर्षीय मंगलां कुमारी पत्नी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी शादी को 16 वर्ष हो चुके हैं तथा वो इससे पहले कई चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुकी है। इस बार मंगलां जब वार्ड नम्बर 4 से पंच के लिए अपनी दावेदारी दाखिल करने के लिए स्थानीय पंचायत में पहुंची तो उसे बताया गया कि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। इसलिए आप चुनाव में भाग नहीं ले सकती हैं। इतना सुनते ही प्रत्याशी व उसके समर्थकों में निराशा घर कर गई तथा उन्होंने आपत्ति दर्ज की है।

  • नॉमिनेशन के लिए पहुंची महिला उम्मीदवार का नाम गायब

मंगला व उनके समर्थकों ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में पंचायत सेके्रटरी, पंचायत इंस्पेक्टर व अन्य कई अधिकारियों से बात की, लेकिन कहीं से भी उपयुक्त जवाब नहीं मिल सका है। इसके बाद इनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन नम्बर 1100 पर शिकायत दर्ज करवाई गई तो वहां से जवाब मिला कि आप इलेक्शन बोर्ड से बात किजीए। इसके अलावा गांव के कई लोगों के नाम मतदाता सूची से बाहर पाए गए हैं।

खास बात ये है कि कोई भी अधिकारी ये बताने के लिए तैयार नहीं है कि आखिर पंचायत, लोक सभा व विधान सभा के चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुकी एक महिला का नाम कैसे वोटर लिस्ट से गायब हो गया। बहरहाल इस एक चूक की वजह से एक महिला उम्मीदवार अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व करने से वंचित रह गई है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि चूक किधर हुई और कौन इसका जिम्मेवार है, इसका भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।


वहीं सम्बन्धित विभाग से पता चला है कि मताधिकार का प्रयोग करने वाले लोगों तक ये सूचना पहुंचाई गई थी कि वे वोटर लिस्ट में 15 दिसम्बर तक अपने नाम चैक कर लें। साथ ही बताया गया कि टेक्निकल फाल्ट के चलते भी कई तरह की खामियां और भी कई जगह सामने आ रही हैं, लोगों को समय रहते मतदाता सूची में अपने नाम चेक करने चाहिए थे।