भड़ोली प्लांट के जहरीले धुएं से लाेग परेशान

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी उपमंडल की भड़ोली घुरकाल में व्यास पुल के नजदीक बने हॉटलुक प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुंए से सभी को परेशानी हो रही है। महज 200 मीटर की दूरी पर गांव के स्कूल, डिस्पेंसरी व मंदिर और लोगों के घर हैं, जिन्हें प्लांट चलने से सांस लेने में परेशानी होती है और पर्यावरण में भी प्रदूषण फैल रहा है। सैकड़ों लोग इस प्लांट के धुंए की गिरफ्त में आ रहे हैं। कुछ लोग स्वास्थ्य दमा से पीड़ित हैं, उन्हें तो असहनीय तकलीफ होती है।

व्यास पुल के नजदीक ही नादौन क्षेत्र लगता है, जब प्लांट चलता है, तो उसका धुंआ वहां पर भी पहुंचता है और वहां कई कार्यालय व संस्थान इसकी चपेट में आ जाते हैं। घुरकाल पंचायत के उपप्रधान चरण दास चौधरी ने बताया कि 2015 में इस प्लांट को उस समय की प्रधान ने अपने कार्यकाल की समाप्ति के दौरान से पहले अनुमति प्रदान कर दी थी। इसके बाद कई बार इसे बंद करवाने या शिफ्ट करवाने की कवायद की गई पर सफलता हासिल नही हुई।

सिद्ध कुटियारा युवक मंडल भड़ोली सचिव राकेश कुमार ने बताया कि इस प्लांट से सभी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा है। सांस लेने में तकलीफ है और स्वास की भी परेशानी है। प्लांट के नजदीक कई घर व संस्थान है लोग सैर करने जाते हैं, तो सभी इस जहरीले धुंए की चपेट में आ रहे हैं। सरकार जल्द से जल्द इस प्लांट को बंद करें या शिफ्ट करें, ताकि लोगों का स्वास्थ्य खराब न हो। गांव वासियों ने मांग की है इस प्लांट को बंद किया जाए या इसे शिफ्ट किया जाए।

दो दिन पहले पुलिस टीम ने भी इस प्लांट का निरीक्षण किया था और जांच की थी। इस बारे में डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने बताया कि प्लांट मालिक के सारे दस्तावेज चेक किए गए थे, जो कि सही पाए गए थे। उसने प्रदूषण विभाग से भी स्वीकृति ले रखी है। पुलिस टीम ने अपनी रिपोर्ट बना कर संबंधित विभाग को प्रेषित कर दी है।