यूथ अग्रवाल सभा बद्दी ने वितरित किए कृत्रिम अंग व व्हीलचेयर्स

एसडीम नालागढ़ ने की मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत

सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी
यूथ अग्रवाल सभा ने बददी के एक निजी रिसोर्ट में अपंग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग व्हीलचेयर व ट्राय साइकिल बांटने के कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 42 लोगों को यह चीजें बांटी गई।
18 जुलाई को लगे पहले कैप में 75 लोगों की रजिस्ट्रेशन की गई थी जिसमें 42 लोग चयनित किए गए। जिन्हें कृत्रिम अंग पर देनी थे उसी उपलक्ष में सोमवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नालागढ़ एसडीएम महेंद्र पाल गुज्जर ने शिरकत की। उपस्थित लोगों को कृत्रिम अंग व व्हीलचेयर दिए। एसडीएम नालागढ़ ने कहा कि यूथ अग्रवाल सभा नर सेवा नारायण सेवा का जो नारा लेकर कार्य कर रही है।
वह समाज में बहुत ही अच्छा है। उन्होंने आशा की कि आगे भी अग्रवाल सभा समाज के हित में इसी तरह कार्य करते रहेंगे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।