कौलडैम स्कूल मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन ने लगाई एनटीपीसी प्रबंधन की क्लास

सुरेंद्र जंबाल। बिलासपुर

कोलडैम परियोजना क्षेत्र में चल रहे जमथल स्कूल को डी ग्रेड किए जाने के मुद्दे को लेकर आज जिला प्रशासन ने एनटीपीसी प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही यह निर्देश जारी किए हैं कि स्कूल को डीग्रेड किए जाने का मसला अगले दो हफ्तों में सुलझ जाना चाहिए अन्यथा एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। जिला मुख्यालय में आज कोलडैम प्रबंधन और अनशन कर रहे लोगों के साथ जिला प्रशासन ने बैठक की।

बैठक के दौरान डीसी पंकज राय ने एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा पेश किए गए स्कूल से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जिनमें एनटीपीसी की ही खामियां पाई गई। डीसी पंकज राय ने कोलडैम में अनशन कर रहे युवाओं और लोगों की मांग को जायज ठहराया और एनटीपीसी की ओर से मौजूद अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कोलडेम परियोजना में हजारों लोगों की सोना उगलती जमीनों की कुर्बानी हुई है और ऐसे में लोगों द्वारा की जा रही मांग बिलकुल जायज है।

उन्होंने एनटीपीसी अधिकारियों को निर्देश दिए की वे इस मामले को अपने उच्चाधिकारियों से बातचीत करके दो हफ्ते के अंदर सुलझाए।उन्होंने बैठक में मौजूद कोलडैम में अनशन कर रहे प्रतिनिधियों व अन्य लोगों को आश्वासन दिया कि दो हफ्ते के अंदर इस मामले को सुलझा लिया जाएगा और स्कूल को यथावत मिडल स्तर तक ही रखा जाएगा। डीसी पंकज राय के आश्वासन के बाद कोलडैम में अनशन कर रहे प्रतिनिधियों ने फिलहाल जिला प्रशासन के साथ चलने का निर्णय लिया है।

वहीं, बीडीसी मेंबर अशोक कुमार ने कहा की जिला प्रशासन के आश्वासन को फिलहाल मान लिया गया है और जमथल पहुंच कर सभी के सामूहिक निर्णय के बाद अनशन को समाप्त करने का निर्णय लिया जाएगा।

वहीं, जमथल पंचायत के उप प्रधान शशि ठाकुर ने कहा की एनटीपीसी ने अभी तक अपना तानाशाही रवाया अपनाए रखा और जनता को दबाने का प्रयास किया । जिला प्रशासन के आश्वासन को फिलहाल मान लिया गया है।आगे की रणनीति दो हफ्ते के बाद तय की जाएगी।

वहीं, सोशल वर्कर सुमन ठाकुर ने कहा की एनटीपीसी इस स्कूल को हाईस्कूल तक अपग्रेड करें जिससे की क्षेत्र के बच्चों को आने वाले समय में सुविधा मिल सके।