केंद्रीय बजट में आम आदमी के हाथ लगी सिर्फ निराशा : कुमारी वंदना

उज्जवल हिमाचल। धीरा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में साल 2022-23 का आम बजट पेश किया. बजट को लेकर जहां सत्ता पक्ष के लोग वित्त मंत्री और सरकार की सराहना करते नहीं थक रहे, वहीं विपक्ष इसकी जमकर आलोचना कर रहा है। इसी कड़ी में जिला कांगडा कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया संयोजक कुमारी वंदना ने कहा कि बजट में आम आदमी व मिडल क्लास को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। वंदना ने कहा कि बजट में हिमाचल प्रदेश सरकार के किसी बड़े प्रोजेक्ट को नहीं मिली झंडी सिर्फ रोपवे हिमाचल प्रदेश की सड़कों नेशनल हाईवे के बनाने व मुरम्मत की मंजूरी मिली है। डिजिटल करेंसी क्रिप्टोकरंसी से कमाई पर पर 30% टैक्स लगाकर युवा पीढ़ी को निराश किया।

उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरंसी की कमाई पर सरकार 1% टीडीएस 2022 और 2023 की बजट से सरकार की मंशा एकदम साफ है कि सरकार में सिर्फ अपना कमाई का रास्ता साफ किया है और आम व्यक्ति को सिर्फ निराशा हाथ में लगी है। इस बजट में हिमाचल प्रदेश सरकार को बहुत सी उम्मीदें थी लेकिन यह बजट उम्मीदों से परे रहा है अभी हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली के दौरे पर थे लेकिन अब इस बजट में ना तो ऊना रेलवे मेट्रो लाइन के लिए कोई मंजूरी मिली ना ही अन्य कोई बड़ी योजना। वंदना ने कहा कि स्वयं फिक्की के चेयरमैन अजय बंसल ने भी यह माना कि अगर टैक्स में कुछ कमी मिल जाती तो आम आदमी मिडिल क्लास थोड़ा कम उदास होता है कुमारी वंदना में कहा है कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों की वजह से आम आदमी की कमर वैसे ही टूट चुकी है।