ढालपुर में शुरू हुई स्कूलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

लड़को व लड़कियों की टीम 30 अगस्त तक दिखाएगी दम खम

मनीष ठाकुर। कुल्लू

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में अब अंडर 19 स्कूलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। यह प्रतियोगिता 30 अगस्त तक जारी रहेंगी और अंडर-19 प्रतियोगिता में लड़के व लड़कियों की टीम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। शनिवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर में जिला स्तरीय स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में नगर परिषद कुल्लू के पार्षद दानवेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर के प्रधानाचार्य भीम कटोच ने बताया कि 30 अगस्त तक इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।  स्कूल के प्रधानाचार्य भीम सिंह कटोच ने बताया कि इससे पहले खंड स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

जिन टीमों ने खंड स्तर की प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन किया है वो जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वालों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हैंडबॉल, बास्केटबॉल व एथलीट की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

वहीं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए नगर परिषद कुल्लू वार्ड 4 के पार्षद दानवेंद्र सिंह ने कहा कि छात्र जीवन में खेलकूद एक अहम हिस्सा है और इससे छात्र अपने आप को शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं। ऐसे में छात्र खेलकूद की भावना से इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिला कुल्लू का नाम रोशन करें।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।