‘क्षेत्र में विकास नहीं होने को लेकर विपक्ष द्वारा बार-बार बनाया जाता है तथ्यहीन मुद्दा’

उमेश भारद्वाज। मंडी
विपक्ष के लोग क्षेत्र में विकास नहीं होने को लेकर बार-बार मुद्दा बनाते रहते हैं। शिलान्यास होने के एक वर्ष के भीतर भवन का उद्घाटन करना इसके विपरीत क्षेत्र में जारी विकास का सबसे बड़ा उदाहरण है। ये बात मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने शनिवार को कानूनगो वृत कलौहड़ के भवन व आवास और हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कल्याण बोर्ड उप कार्यालय सुंदरनगर के उद्घाटन समारोह पर कही।
इस मौके पर विधायक राकेश जंवाल ने उपमंडलीय आयुर्वेदिक अस्पताल सुंदरनगर में शुरू होने वाले 10 बेडिड इंडोर सुविधा को लेकर भी विभाग के अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया। राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश में जारी विकास को लेकर आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी ही बनेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा भाजपा पर तत्थहीन आरोप लगाए जाते हैं और आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्रों में पद भरे भी जाते हैं और खाली भी होते रहते हैं। आंगनबाड़ी में खाली पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।
बता दें कि शनिवार को विधायक राकेश जंवाल ने कानूनगो वृत कलौहड़ के भवन व आवास और हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कल्याण बोर्ड उप कार्यालय सुंदरनगर का उद्घाटन किया। वहीं विधायक राकेश जंवाल ने क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलवाणा के गांव गमोहू में वन विभाग सुकेत वन मंडल सुकेत में 73 वें मंडलस्तरीय वन महोत्सव का भी शुभारंभ किया।