संजय पराशर ने जसवां-परागपुर के 72 और विद्यार्थियों को दी स्कॉलरशिप

डाडासीबा में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को वितरित किए चेक

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे कैप्टन संजय ने जसवां-परागपुर क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों काे स्कॉलरशिप का तोहफा दिया है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 72 छात्र-छात्राओं को पराशर ने छात्रवृति प्रदान की है। साथ में घोषणा की है कि बोर्ड व विश्वविद्यालय की मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित रहेंगे। अब तक पराशर एक हजार से युवाओं व विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान कर चुके हैं।

दरअसल शिक्षा को लेकर संजय पराशर का स्पष्ट विजन है कि शिक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। होनहार लेकिन आर्थिक रूप अक्षम परिवारों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में संजय निरंतर सहयोग व योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में प्रतिभावान विद्यार्थियों को पराशर ने छात्रवृति से नवाजा है। विभिन्न महाविद्यालयों और प्रोफेशनल शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत बी-फार्मेसी, बीसीए, एमएससी, एलएलएबी के छात्रों आैर डाडासीबा कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई है।

इससे पूर्व संजय सरस्वती विद्या मंदिर परागपुर, कटोहड़ खुर्द और कालेश्वर महादेव के छात्रों को स्कूल प्रदान कर रहे हैं तो क्षेत्र के गांवों में आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के बच्चों के लिए भी संजय ने मासिक छात्रवृति का प्रावधान किया है। वहीं, स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों दिव्यांश, सूरज, कशिश, स्मृद्धि, संदीप, तनु, शिखा, अभिषेक, वर्षा, अंकिता, साहिल और नेहा का कहना था कि पराशर ने पहले उन्हें पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाईं।

गांवों में उनके लिए फ्री इंग्लिश लर्निंग व कंप्यूटर सेंटर्स खोले हैं। समय-समय पर करियर विशेषज्ञों से भी संवाद करवाते हैं। इसके अलावा संजय ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी पुस्तकें मुहैया करवाई हैं। होनहार विद्यार्थियों के लिए भी संजय ने मेधावी सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रम आयोजित किए हैं। विद्यार्थियों ने कहा कि सही मायनों में विद्यार्थियों के हित में किसी ने गहराई से सोचा है और संजय ने अपने संसाधनों से उन्हें स्कॉलरशिप भी दी है।

अभिभावकों सुभाष, संजीव, अशोक, सुरेन्द्र, अश्वनी, ममता और निशा ने कहा कि पराशर की सकारात्मक सोच के चलते जसवां-परागपुर में विद्यार्थियों को गाइडेंस से लेकर स्कॉलरशिप दी जा रही है। आज से पहले किसी ने भी ऐसी सोच नहीं रखी। कहा कि संजय हर मंच से क्षेत्र में शैक्षणिक सुधारों का मुद्दा उठाते हैं। इतना ही नहीं कैप्टन संजय युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवा रहे हैं और उनके द्वारा हजारों युवाओं की भर्ती मर्चेंट नेवी और कंपनी कार्यालयों में हुई है।

इसके लिए वे पराशर का आभार व्यक्त करते हैं। वहींं, संजय पराशर का कहना था कि शिक्षा और रोजगार ऐसे मुद्दे है, जिन पर सबसे ज्यादा चर्चा की आवश्यकता है। बावजूद दुर्भाग्य की बात है कि इन मुद्दों को लेकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वालों ने चुप्पी साध रखी है।

कहा कि उन्होंने अपने संसाधनों से विद्यार्थियों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था खड़ी करने का प्रयास किया है। लेकिन शैक्षणिक ढांचे में मजबूती व्यवस्था परिवर्तन से ही लाई जा सकती है। पराशर ने कहा कि विद्यार्थियों व युवाओं के हित में वह सदैव विजन के तहत कार्य करते रहेंगे।