इंदौरा, फतेहपुर व नूरपुर के स्वास्थ्य केंद्रों डॉक्टर्स ने की हड़ताल

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

पंजाब पे कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर्स की एनपीए यानी नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस को घटाकर 25 प्रतिशत से 20 प्रतिशत करने व बेसिक वेतन से डी-लिंक करने के खिलाफ इंदौरा, फतेहपुर व नूरपुर के सिविल अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों ने दो घंटे की हड़ताल की। स्ट्राइक के दौरान मरीजों को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। मंगलवार को 2 घंटों के लिए ओपीडी थम गई। इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं ही चल पाई। सैकड़ों मरीजों का हुजूम डॉक्टरों को तलाशता रहा। नुरपुर मे डाक्टरों की टीम ने कहा कि यह हड़ताल वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में केवल रोजाना दो घंटे के लिए तब तक रहेगी जब तक सरकार इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता। वहीं नुरपुर अस्पताल के एसएमओ डॉ. दिलवर ने कहा कि हड़ताल का असर देखने को मिला।