शहीदी दिवस पर नूरपुर में 455 लोगों ने किया रक्तदान

नूरपुर शहर के अटल इंडोर स्टेडियम में आज़ नूरपुर ब्लड डोनर क्लब की ओर से शहीदी दिवस पर हर साल की तरह आयोजित रक्तदान शिविर में 455 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर नूरपुर के एस डी एम गुरसिमर सिंह ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सरकारी आई टी आई नूरपुर के प्रिंसिपल संजीव सहोत्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।मुख्यातिथि ने शहीदों की प्रतिमांओं पर फूल अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।मुख्यातिथि ने रक्तदान के क्षेत्र में क्लब के प्रयासों की सराहना की।

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया व क्लब सदस्यों ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहना कर सम्मानित किया।इस बार रक्तदान करने वाले लोगो में भारी उत्साह देखने को मिला । सुबह 10 बजे से ही रक्तदान करने वाले लोगो की आपार भीड़ स्टेडियम में जुट गई। रक्तदान में न केवल पुरुषो और यूवाओ ने बढ़चढ़ कर भाग बल्कि महिलाए भी रक्तदान करने में पीछे नहीं रही व काफी संख्या में महिलाओं ने भी रक्त दान किया।पहले 60 डोनर्स को हेलमेट दिए गए । इस शिविर में टांडा मेडिकल कॉलेज व सिविल हॉस्पिटल पठानकोट के ब्लड बैंक की टीमों ने भाग लिया। टांडा की टीम ने 198 यूनिट्स व पठानकोट की टीम ने 257 यूनिट्स एकत्रित किए। राजीव पठानिया ने शिविर के सफल आयोजन के लिय संस्था की टीम को बधाई दी तथा इस सफलता का सारा श्रेय क्षेत्र की युवा शक्ति को दिया।

 

उन्होंने बताया कि लोगों के सहयोग से शहीदी दिवस पर आयोजित शिविर रस्क्तदानियो का मेला बन चुका है। राजीव पठानिया ने आई टी आई नूरपुर व आई टी आई मल्कवाल के बच्चो का भी आभार प्रकट किया। जिन्होंने इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षो पहले शुरू यह कैंप अब एक मेले का रूप धारण कर चुका है जो कि क्लब के लिए गर्व की बात है। रक्तदान शिविर के दौरान पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया, पूर्व विधायक अजय महाजन, रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा के अध्यक्ष अकिल बक्शी, राजीव भारद्वाज, इंदौरा के विधायक मलेंदर राजन , नूरपुर ब्लड डोनर क्लब के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें