शहीदी दिवस पर विवेकानंद मेडिकल इंस्टिट्यूट में किया गया शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की मूर्ति का अनावरण

शहीद कैप्टन सौरव कालिया ने देश के लिए दिया अपना बलिदानः शांता कुमार

शहीद कैप्टन सौरभ कालिय की याद में सौरभ वन बिहार दे रहा पर्यटन को बढ़ावा

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

आज विवेकानंद मेडिकल इंस्ट्टियूट में शहीदी दिवस पर शहीद कैप्टन सौरभ कालिया मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज पालमपुर में शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर कॉलेज के डायरेक्टर विमल दुबे व अन्य स्टॉफ ने मुख्यातिथि का पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत अमर शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की मूर्ति का अनावरण करके किया गया। इसके उपरांत मुख्यातिथि शांता कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने देश भक्ति के गीत गाकर प्रस्तुतियां दीं।

इस अवसर पर शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के माता-पिता व उनके परिवार के सदस्य कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसी के चलते इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर विमल दूबे ने कहा कि शहीद दिवस पर कॉलेज में शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की मूर्ति का अनावरण किया गया। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में 10 बैच शुरू हो गए हैं और 40 सीटों में बच्चों ने दाखिला ले लिया है। उन्होंने कहा कि मैं बच्चों को बधाई देना चाहता हूं कि आपने जो कॉलेज चुना है वो आपके भविष्य में सफलता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले कुछ दिनों में प्रथम सत्र के पेपर भी होने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस कॉलेज के बच्चे अपना पेपरों में बेहतरीन प्रदर्शन कर कॉलेज के नाम को रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस कॉलेज में जीएनएम नर्सिंग कोर्स, पोस्ट बीएससी नर्सिंग व एमएससी नर्सिंग की भी शुरूआत करेंगे।

यह कार्यक्रम है एक विशेष कार्यक्रम 

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज यह कार्यक्रम एक विशेष कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि जब हम रात को आराम से सो जाते हैं तो कभी सोचा है कि देश के वीर जवान शहादत पर खड़े होकर दुश्मन की फौज के सामने अपना सीना रखकर अपने देश की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद कैप्टन सौरव कालिया ने मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया जिसे कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे महान पुरुषों से हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।

अमर शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की याद में सौरभ वन बिहार बनाया गया

शांता कुमार ने कहा कि अमर शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की याद में सौरभ वन बिहार बनाया गया जोकि आज पर्यटन को बढ़ावा दे रहा हैं। उन्होंने बताया कि मुझे खुशी है कि सौरभ कालिया के नाम पर वर्षों से सोचा हुआ नर्सिंग कॉलेज प्रारंभ हो पाया है। शांता कुमार ने कॉलेज के सभी स्टॉफ को शुभकमानाएं और बधाई दी। उन्होंने इस कॉलेज की प्रथम सत्र के छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस नर्सिंग कॉलेज का हिमाचल प्रदेश में आने वाले समय में बहुत बड़ा भविष्य होगा।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें