राजीव गुप्ता ने अपनी माता की याद में दान दिए स्वास्थ्य उपकरण

विनय महाजन। नुरपुर

नूरपुर हिमाचल व दिल्ली व अन्य राज्यों में समाज सेवा में अग्रणी राजीव गुप्ता ने आज नुरपुर के चिपडा मन्दिर मे अपनी माता स्व सुरजीत गुप्ता जन्म स्थली लम्बी गली नुरपुर निवासी की यादगार में जन हित के लिये माईक एन्ड साउंड सिस्टम व आक्सीजन सिलेंडर का पूरा सैट मरीजों के लिए व व्हील चेयर तथा स्टैंचर व आईवी स्टैंड दान किए। स्व सुरजीत गुप्ता नुरपुर में स्व मुलख राज गुप्ता की सगी वहन हैं उसके बेटे राजीव गुप्ता ने भी नुरपुर के लिए निशुल्क सेवा उपलब्ध करवाई है जो नुरपुर वासियों के लिए एक गर्व का बिषय है उपरोक्त दान दी गई चीजों में जो रोगीयों के लिए निशुल्क उपलब्ध हैं चिपडा मन्दिर में सम्पर्क कर सकते हैं।

यह जानकारी डाक्टर अनूप महाजन नुरपुर निवासी ने मौके पर उपस्थित लोगों को बताया कि इस बिषय में अगर कोई समस्या आती हैं तो मेरे मोबाईल 94180-14034 से सम्पर्क कर सकते है। मन्दिर पुजारी कैलाश भी इस नेक काम में अपनी मुफ्त सेवा जन हित मे मन्दिर मे देगे राजीव गुप्ता ने बताया कि मन्दिर के प्रवेश द्वार व मन्दिर के एक कमरे के जीर्णोद्धार में यथा सम्भव वित्तीय सहायता देने का आश्वासन दिया। राजीव गुप्ता सदा गरीब व कमजोर वर्ग तथा जरूरत मद लोगों के लिए ऐसी मदद समय-समय पर करते रहते हैं। मौके पर दीपक गुप्ता व भारती गुप्ता पत्नी दीपक गुप्ता व तुषार श्रेया तान्या महाजन सुरेश शर्मा अशोक गुप्ता व सुनीता देवी व रानी तथा शौर्य उपस्थित थे।