परवाणू की डॉ. अनघ ठाकुर सेना में कैप्टन के रूप में देंगी सेवाएं

उज्जवल हिमाचल। सोलन

जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू संबंध रखने वाली डा. अनघ ठाकुर आर्मी में कैप्टन के पद पर तैनात हो गई है। कसौली क्षेत्र से पहली युवा महिला भारतीय सेना में कैप्टन के रूप मे अपनी दूसरी पारी शुरू की है। इससे पहले डा. अनघ ठाकुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर मे बतौर चिकित्सक कार्य कर रही थी। डा. अनघ की प्रारंभिक शिक्षा सनावर स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने भारतीय विद्यापीठ पूणे से एमबीबीएस की परीक्षा उतीर्ण कर भारतीय सेना में मेडिकल कोर की कठिन परीक्षा उतीर्ण कर आर्मी अधिकारी के रूप मे बतौर कैप्टन बनकर गनी। सेना मे चयनित होने के बाद उनकी नियुक्ति शिमला के जतोग अस्पताल मे हुई।

कैप्टन डा. अनध के पिता राजेंद्र ठाकुर भी सेना से बतौर कैप्टन सेवानिवृत हुए है, जबकि माता डेजी ठाकुर वर्तमान में प्रदेश सरकार में प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष है। डा.अनघ ठाकुर ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता को दिया है, जिनके मार्ग दर्शन से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।