एसडीएम बड़सर की अध्यक्षता में कमेटी ने किया चार संस्थानों का निरीक्षण

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के अंतर्गत आने वाले बिझड़ी व इसके आसपास के क्षेत्रों में निजी संस्थानों का निरीक्षण एसडीएम बड़सर शशी पाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। निरीक्षण के दौरान उपमंडलीय स्तर पर गठित की गई कमेटी चेयरमेन एसडीएम बड़सर के अलावा, बीडीओ, ईओ इंडस्ट्री व आईटीआई प्रिंसिपल मौजूद रहे। कमेटी द्वारा उपमंडल बड़सर के अंतर्गत चार संस्थानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हर चीज का बारीकी से निरीक्षण किया गया, जिसके बाद चार में से दो संस्थानों में कमियां पाई गई हैं।

दोनों संस्थान ढटवाल के बिझड़ी व उसके आस पास के बताए जा रहे हैं। इसके बाद कमेटी द्वारा रिपोर्ट बनाकर जिला स्तरीय कमेटी को भेज दी गई है। क्योंकि अब कमेटी द्वारा स्किल डिवेलपमेंट कोर्सिज के लिए चार में से दो संस्थानों के नाम भेजे गए हैं, तो ऐसे में बाकी के दो संस्थान अब सरकार द्वारा कोर्स के लिए जारी किए जाने वाला एक हजार रुपए का अलाउंस छात्रों को नहीं दे सकेंगे और न ही छात्रों का दाखिला ले पाएंगे। उधर, एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने बताया कि कमेटी द्वारा निरीक्षण के दौरान दो संस्थानों में खामियां पाई गई हैं, जिसकी रिपोर्ट बनाकर जिला स्तरीय कमेटी को भेज दी गई है।