बड़े धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती

बड़े धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
डॉ. बीआर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी नूरपुर व हिमाचल प्रदेश गुरु रविदास नूरपुर द्वारा शुक्रवार को बौड़ नूरपुर में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस भव्य समारोह में नूरपुर हलके के पूर्व विधायक अजय महाजन ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
हिमाचल प्रदेश गुरु रविदास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीसी भाटिया ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। इस समारोह के आयोजन में हिमाचल प्रदेश गुरु रविदास महासभा नूरपुर के प्रधान हरबंस नांगला, जिला प्रधान केसी दियोल, डॉ. बीआर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी नूरपुर के प्रधान सुरेंद्र नांगला व दोनों सभाओं के विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह खबर पढ़ेंः मेडिकल कालेज में उपलब्ध करवाएंगे अत्याधुनिक सुविधाएंः डॉ. धनीराम शांडिल

इस मौके पर मुख्य अतिथि अजय महाजन ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश गुरु रविदास सभा के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।

इस समारोह में एक हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस हैल्थ कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टर आशुतोष जोशी, डॉ. आशीष कुमार, कार्तिक सैणी, डॉ. कोमल ,डॉ. जसविंद्र कौर, डॉ. केतकी कैंथ, डॉ. अमन चौधरी और समस्त स्टाफ ने लगभग 250 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की।

इस समारोह में प्रसिद्ध पंजाबी लोकगीत राज हंस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर  स्तुति वंदना की। इस अवसर पर हरबंस कैंथ, विजय लक्ष्मी कैंथ, प्रमोद सिंह के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।