जिला के नए सीएमओ डॉ आरके अग्निहोत्री ने संभाला अपना कार्यभार

एसके शर्मा। हमीरपुर

जिला हमीरपुर के नए सीएमओ डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। दरअसल डॉ. आरके अग्निहोत्री ने शनिवार को ही अपना पदभार संभाल लिया था, लेकिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर दौरे के कारण कार्यों में व्यवस्ताओं के चलते वह मंगलवार को हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू हुए इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई। मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू होते हुए सीएमओ डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने शनिवार को अपना कार्यभार संभाला है।

कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की और मीटिंग में प्राथमिकता में जिला में बढ़ रहे कोरोना मामला का मुद्दा उठा। बताते चलें कि डॉ आरके अग्निहोत्री इस से पहले जिला के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल राजकीय राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बतौर एमएस अपनी सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला के बाकी सभी अस्पतालों में इस समय अन्य सभी रोगियों का उचित इलाज किया जा रहा है, लेकिन इस समय बढ़ रहे कोरोना वायरस से निपटना उनकी प्राथमिकता रहेगी।