डॉ. संजय शर्मा को गौ आयोग मंडी के उप निदेशक के पद पर मिली नियुक्ति

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग द्वारा गौ सेवा आयोग के तहत मंडी जोन में बतौर उप निदेशक के पद पर डॉ. संजय शर्मा को नियुक्ति प्रदान की गई है। बता दें कि इससे पूर्व डॉ. संजय शर्मा सहायक निदेशक प्रचार मंडी के तौर पर पशुपालन विभाग मंडी में कार्यरत थे। संजय शर्मा का जन्म वर्ष 1964 में मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में हुआ था।

स्कूली और कालेज शिक्षा सुंदरनगर में पूरी करने के बाद संजय शर्मा ने अपनी पशु चिकित्सा की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के मथुरा के कालेज आफ वैटनरी साईंस एंड एनिमल हसबेंडरी से वर्ष 1985 से शुरू की थी। उस समय हिमाचल प्रदेश में पशु चिकित्सा को लेकर कॉलेज की सुविधा उपलब्ध नहीं थी इस कारण संजय शर्मा का चयन बाहरी राज्य के कॉलेज के लिए हुआ था। संजय शर्मा बतौर पशु चिकित्सक की पढ़ाई वर्ष 1990 में पूरी करने के बाद पशु चिकित्सक के तौर पर बिलासपुर जिला के पशु चिकित्सालय भराड़ी में तैनात किए गए थे।

इसके अलावा डॉ. संजय शर्मा जनजातिय क्षेत्र किन्नौर,पोल्ट्री फार्म सुंदरनगर और सिमन बैंक भंगरोटू में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वे सहायक निदेशक प्रचार मंडी के तौर पर पशुपालन विभाग मंडी में कार्यरत थे। मंडी जोन के उप निदेशक की नियुक्ति पर डॉ. संजय शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर, निदेशक पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश डॉ. प्रदीप शर्मा का आभार व्यक्त किया है।