साइबर ठगों ने व्यक्ति को बनाया अपना शिकार, खाते से उड़ाए एक लाख 99 हजार

उमेश भारद्वाज। मंडी

एंकर- मंडी जिला की नगर परिषद सुंदरनगर में साइबर ठगों द्वारा एक और व्यक्ति को अपना शिकार बनाया गया है। क्षेत्र के सलाह वार्ड के डढ़याल निवासी एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार होने के चलते एक लाख 99 हजार रूपयों की राशि से हाथ धो बैठा है। जब उसे बैंक के खाते से राशि निकासी के मैसेज आया तो पांव तले से जमीन खिसक गई।

शिकायतकर्ता आनन फानन में बैंक पहुंचा तो उसने पाया कि उसके खाते से दो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुई है। जिसके बाद उसने साइबर सेल में ऑनलाइन और पुलिस थाना सुंदरनगर में इस बारे शिकायत दर्ज करा राशि वापिस दिलाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार डढ़याल निवासी दुर्गादास गुप्ता पुत्र जयनंद गुप्ता ने थाना में दी शिकायत में कहा है कि शुक्रवार सुबह उसे अज्ञात शख्स का फोन आया। जिसने उससे कहा कि वह जियो कस्टमर केयर से बोल रहा है और उसका सिम बंद होने वाला है। अगर सिम को बंद करने से रोकना है तो 5 रुपये का रिचार्ज करना होगा। जैसे ही उसने भेजे लिंक पर जैसे ही मैने 5 रुपये का रिचार्ज किया मेरे खाते से 95 हजार 500 रुपये की दो ट्रांजेक्शन हो गई, जबकि यह उसके द्वारा नहीं की गई है। उसने बैंक जाकर भी पता किया तो पाया कि किसी ने उसके खाते से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर राशि निकाल ली।

वहीं मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।