यूक्रेन से सुरक्षित वापस लौटे मंडी जिला के दो बेटे, PM मोदी व CM जयराम का जताया आभार

उमेश भारद्वाज। मंडी

यूक्रेन में फंसे हुए युवकों की घर वापसी को लेकर मंडी जिला के दो परिवारों के लिए शुक्रवार का दिन एक बड़ी खुशी लेकर सामने आया है। जिला के महादेव और निहरी क्षेत्र से डॉक्टरी की पढ़ाई करने यूक्रेन गए दो युवकों की सकुशल घर वापसी हो गई है।

यूक्रेन में एमबीबीएस में पढ़ने वाले मंडी जिले के महादेव निवासी 18 वर्षीय रोहित और दुर्गम क्षेत्र निहरी के रहने वाले 24 वर्षीय सुशील कुमार अपने माता-पिता के पास पहुंच गए हैं। दोनों एमबीबीएस छात्रों ने घर पहुंच कर अपनी आपबीती सांझा की गई और यूक्रेन में उनके साथ घटित घटनाओं का ब्यौरा भी दिया गया।

इस अवसर पर रोहित कुमार का उसके परिजनों और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी चुन्नीलाल और वार्ड सदस्य उत्कर्ष खत्री द्वारा स्वागत किया गया। वही रोहित और सुशील कुमार तथा परिवार के सदस्यों ने यूक्रेन में फंसे लोगों की घर वापसी को लेकर किए जा रहे प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।

बता दें कि महादेव निवासी शारिरिक शिक्षक एवं पूर्व सैनिक कृष्ण चंद्र के घर का इकलौता चिराग रोहित कुमार यूक्रेन के विनीशिया में दूसरे सेमेस्टर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है।

यूक्रेन में जारी जंग के कारण रोहित युद्ध क्षेत्र में फंस गया था और बड़ी जद्दोजहद से रोमानिया होते हुए अपने घर वापस लौटा है। वहीं निहरी के गांव फेगडू ग्राम पंचायत बजहीण के मेहर सिंह ठाकुर का बेटा सुशील कुमार यूक्रेन की बीएसएमयू चरनिवत्सी में एमबीबीएस के अंतिम समेस्टर में पढ़ रहा था और इस वर्ष जून में अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने वाला था।