प्रदेश के पढ़े-लिखे युवाओं के भविष्य से हाे रहा खिलवाड़ : डॉ. संजीव गुलेरीया

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर 

नूरपूर सरकारी विभागों में चाहे शिक्षा, बिजली, पुलिस, राजस्व, जलशक्ति, रेलवे, स्वास्थ्य और क‌ई अन्य विभागों में कर्मचारी अधिकारी सेवा निवृत्त होता है तो वह पद रिक्त हो जाता हैं और क‌ई पद सरकार खत्म कर देती है। क्षेत्रीय गठबंधन द्वारा घोषित प्रत्याशी डॉ. संजीव गुलेरीया ने सरकार पर एक प्रैस विज्ञप्ति में आरोप लगाया कि हमारे देश में सिर्फ विधायक सांसद का ही एक ऐसा पद हैं जो कम नहीं होता अपितु बढ़ता रहता है और कभी रिक्त नहीं रहता 4 जून को सभी सांसदों और विधायकों के ख़ाली पड़े पदों को हम जनता द्वारा भर दिया जाएगा। डाक्टर संजीव गुलेरीया ने कहा कि खाली पदों को भरने के लिए जब सरकार द्धारा पद भरने की कयावद शुरू होती है और लोकसेवा आयोग परीक्षा आयोजित करता है तो उस परीक्षा का परिणाम क‌ई माह पश्चात निकलता है और तुरंत उसे पेपर लीक या अन्य तकनीकी कारणों से कोर्ट द्वारा रोक दिया जाता है या वह परीक्षा भर्ती ही रद्द कर दी जाती है जोकि पढ़े-लिखे युवाओं के साथ बहुत ही दुःखद पीड़ादायक निंदनीय दुर्भाग्यपूर्ण है, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

डाक्टर संजीव गुलेरीया ने कहा कि हमारे सांसदों विधायकों को चार-चार पेंशन मिलती हैं जोकि जातिवाद धर्म के नाम पर देश को, जनता को, सत्ता हथियाने और वोट की राजनीति के चलते बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने देश को आजाद होने के पश्चात आज दिन तक न तो गरीबी हटाने का और न ही पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए कोई सकारात्मक कार्य किया है।डाक्टर संजीव गुलेरीया ने जनता से आह्वान किया है कि अपने अपने चुनाव क्षेत्र से अंधभक्ति छोड़कर योग्य उम्मीदवार को अपना सांसद विधायक चुनें।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...