प्रदेश में बारिश का दौर जारी, धुंध की आगोश में शिमला

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से लगातार बारिश ओलावृष्टि और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। सोमवार को भी राजधानी शिमला बारिश सहित धुंध की आगोश में हैं। जबकि कई हिस्सों में बारिश हो रही है। जबकि रोहतांग पांगी सहित कई हिस्सों में बीते दिन बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। जिससे तापमान में काफी कमी आई है।

शिमला में मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसके चलते बीते तीन दिनों से हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि देखने को मिली है और आज भी अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई हिस्सों में बारिश हो रही है लेकिन ऊना बिलासपुर सहित निचले इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है।

बीते दिन शिमला सहित कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई है जिससे बागवानी को काफी नुकसान भी हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही बारिश बर्फबारी के चलते तापमान में कमी हुई है। मई महीने में भी तापमान सामान्य से कम रहने वाले हैं और इस बार ज्यादा गर्मी देखने को नहीं मिलेगी। मई के पहले हफ्ते में भी प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते बारिश का दौर जारी रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...