खूंखार तेंदुए ने 12 बकरियों को उतारा मौत के घाट

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
जिला मंडी के उपमंडल थुनाग की ग्राम पंचायत कुकलाह में तेदुएं ने 12 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है। मामला कुकलाह के गांव छोटा बुनाड में बीती देर रात ओमी चंद पुत्र बुधेराम के साथ पेश आया है। तेंदुआ बकरी के लिए बनाए गए शेड में देर रात घुसा व घटना को अंजाम दिया। तेदुएं द्वारा अंजाम दी गई वारदात का इल्म परिवार को सुबह चला जब घर के मालिक बकरियों को चराने के लेने के लिए शेड में गए।
शेड में बकरियों को देखकर पीड़ित परिवार चकित हो गया और घटना की सूचना फॉरेस्ट बीट बांंदल के गार्ड व वेटनरी अधिकारी कलहनी और डॉक्टर कुलवंत पंडोह को दी। सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पंहुच गए। इस घटना में पीड़ित का लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
मामले में पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत कलहनी लेद राम ठाकुर ने कहा कि पीड़ित गरीब परिवार से संबंधित है और बकरियों से ही अपना गुजर बसर करता है। उन्होंने तेंदुए द्वारा मारी गई बकरियों के लिए विभाग उचित मुआवजा देने की मांग की है। घटना स्थल पर प्रधान ग्राम पंचायत कुकलाह, वार्ड पंच सहित स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रहे।