भाषण प्रतियोगिता में नेहा ने मारी बाजी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा
राजकीय महाविद्यालय मटौर में गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन गया। इस दौरान निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, परियोजना निर्माण (प्रोजेक्ट मेकिंग) पोस्टर मेकिंग आदि का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिताओं ने लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साह काबिले तारीफ रहा। निबंध लेखन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमश: नीतिका चौधरी, आरती और दीक्षा रहीं।

मटौर कॉलेज में ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन

भाषण प्रतियोगिता में नेहा चौधरी प्रथम, ज्योति द्वितीय स्थान पर और रितिक तीसरे स्थान पर रहा। परियोजना निर्माण (प्रोजेक्ट मेकिंग) में दीक्षा धीमान ने प्रथम स्थान, दिवांशी ने दूसरा स्थान और सुजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में दीक्षा ठाकुर ने प्रथम स्थान, वंशिता ने दूसरा स्थान और सुरुचि ने तीसरा स्थान पाया। महाविद्यालय प्राचार्या शुभ्रा गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा आगे भी इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस बार देश गांधी जी की 151वीं जयंती मना रहा है। गांधीजी के विचार न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे हैं। सत्य ,अहिंसा के पुजारी गांधीजी ने समस्त विश्व को शांति का पाठ पढ़ाया है उनके विचार दर्शन और सिद्धांत हमेशा हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे। प्राचार्य महोदया जी ने सभी विद्यार्थियों को गांधी जी के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। अंत में उन्होंने कहा कि सभी विजेता विद्यार्थियों को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के उपलक्ष्य पर पुरस्कृत किया जाएगा।