नगरोटा बगवां में वाहन चालकों को बताए यातायात के नियम

नीरज शर्मा । नगरोटा बगवां 

नगरोटा बगवां थाना में आज राष्ट्रीय रोड सेफ्टी अभिनय के तहत थाना प्रभारी श्याम लाल की अध्यक्षता में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें टैक्सी व थ्री व्हीलर चालकों व अन्य लोगों को इस अवसर पर थाना प्रभारी श्यामलाल यातायात प्रभारी दिनेश कुमार व एएसई अशोक राणा ने आए सभी लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी।
इस अवसर पर थाना प्रभारी श्याम लाल ने अपने संबोधन में कहा कि यातायात के तीन नियम होते हैं।जिसमें लोड, रोड व मोड गाड़ी में अधिक लोड ना डालें रोड में सही तरीके से चलें  सड़कों के मोड़ों में देख कर चले वहीं उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं ,हेलमेट का इस्तेमाल करें ,गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल ना करें ,सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें व अभिभावक यह सुनिश्चित करें कि कम उम्र के बच्चों को गाड़ी ना दी जाए उन्होंने कहा कि 90% दुर्घटनाएं चालक की गलती से होती हैं ।इसलिए यह सुनिश्चित करें कि गाड़ी चलाते वक्त कम से कम गलती की जाए गाड़ी चलाते वक्त अपनी स्पीड लिमिट पर कंट्रोल करे। रोड क्रॉसिंग करते वक्त विशेष ध्यान दिया जाए जिससे खुद को भी सुरक्षित रखा जाए अपने परिवार को भी सुरक्षित रखा जाए व समाज में अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रजनी बस्सी पार्षद मधु शर्मा हेमलता सीमा उपस्थित रहेवही नगरोटा बगवां के साथ लगती पंचायतों के प्रधान अजय वालिया व अजय भंयारी भी उपस्थित रहे इन्होंने भी शिविर में यातायात नियमों पर अपने विचार रखे हुए लोगों को जागरूक किया व आह्वान किया कि रोड के नियमों का पालन करें जिससे अपनी जिंदगी पर दूसरों की जिंदगी सुरक्षित रखी जा सकती हैं।