खुलासा : खालिस्तानी उग्रवादी संगठन के निशाने पर थे किसान नेता

दिल्ली बॉर्डर पर किसान नेता की हत्या की साजिश रची थी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

खालिस्तानी उग्रवादी संगठन ने दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे एक किसान नेता की हत्या करने की साजिश रची थी। केंद्रीय इंटेलिजेंस एजेंसियों रॉ और आईबी ने इसका खुलासा किया है। एजेंसियां खालिस्तान कमांडो फोर्स की गतिविधियों पर निगरानी रख रही हैं और इसकी के तहत तैयार की गई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। एजेंसियों ने इनपुट के आधार पर जो रिपोर्ट तैयार की है, उसके मुताबिक बेल्जियम और युनाइटेड किंगडम में बैठे खालिस्तानी उग्रवादियों ने यह साजिश रची थी। इस प्लान के तहत वे दिल्ली की सीमा पर डटे किसान नेता को मारना चाहते थे।

दरअसल खालिस्तानी उग्रवादी संगठन अपनी इस हरकत के जरिए उन किसान नेताओं को निशाना बनाना चाहते हैं, जो बीते दौर में खालिस्तान कमांडो फोर्स के खिलाफ रहे हैं और उन्हें खत्म करने में अहम रोल अदा किया था। खालिस्तान कमांडो फोर्स एक उग्रवादी संगठन है, जो पहले भी भारत में हुई कई हत्याओं में शामिल रहा है। इस संगठन का भारत से खात्मा हो चुका है। फिलहाल इसके उग्रवादी कनाडा, पाकिस्तान, बेल्जियम और यूके में सक्रिय हैं।

बता दें कि पिछले दिनों ही भारत सरकार ने कनाडा में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भी पीएम जस्टिन ट्रूडो से अपनी चिंताएं जाहिर की हैं। कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को खालिस्तानी अतिवादियों की ओर से धमकियां दी जाने की बात सामने आई थी। इसके बाद कनाडा में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त ने पीएम जस्टिन ट्रूडों को चिंताओं से अवगत कराया था। यही नहीं उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से भी कहा था कि किसी भी तरह की धमकी मिलने पर तुरंत जानकारी दें। रिपोट्र्स के मुताबिक खालिस्तानी उग्रवादी कनाडा में रह रहे उन भारतीयों को टारगेट कर रहे हैं, जो उनकी राय का समर्थन नहीं करते या फिर कृषि कानूनों के पक्ष में राय जाहिर कर रहे हैं।