विश्व पृथ्वी दिवस पर “एक पौधा जीवन के नाम” योजना की शुरूआत

द्रोणाचार्य कॉलेज में धौलाधार इको क्लब ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

द्रोणाचार्य महाविद्यालय रैत में धौलाधार इको क्लब के सौजन्य से विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। जिसमें डॉ. बीएस पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं क्लब के सदस्य अभिलाष ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पृथ्वी पर आ रहे संकटों तथा सरकार के द्वारा संकटों को दूर करने हेतु उठाए गए कदमों के बारे अवगत करवाया और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करने के बारे में भी बताया गया। वहीं पृथ्वी व पर्यावरण की रक्षा हेतु समस्त प्रशिक्षुओं ने शपथ ग्रहण की। महाविद्यालय में कैंपस के सौंदर्यीकरण हेतु सजावटी पौधे लगाए गए। प्रशिक्षु छात्रा मुस्कान ने अपने जन्मदिन पर पौधा रोपित कर “एक पौधा जीवन के नाम” योजना की शुरुआत की। जिसमें महाविद्यालय में हर छात्र जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएगा।

वहीं क्लब के सदस्यों के द्वारा कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत चतुर्थ श्रेणी व छात्रों को सुखा कचरा व गीला कचरा अलग-अलग डालने हेतु जागरूक किया गया। क्लब के अध्यक्ष अरविंद ने बताया कि पृथ्वी को बचाने को लेकर आज के युवा को आगे आना होगा और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी तभी हमारी पृथ्वी सुरक्षित रह पाएगी।वहीं मुख्यतिथि ने डॉ बीएस पठानिया ने कहा कि वर्ल्ड अर्थ-डे हर साल मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे की भी एक कहानी है।

वैसे इस दिन को मनाने के पीछे मूल भावना यही है कि पृथ्वी के बिगड़ते स्वास्थ्य का खयाल रखने के लिए हम सभी सचेत हों और उन बातों पर ख्याल करें। जिससे पृथ्वी की सेहत बेहतर रहे। इस दिन को याद रखना ही काफी नही है। इस दिन से शुरुआत करें और पृथ्वी जो हमे पोषित करती उसे अब बचाने के लिए आगे आना होगा। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा, सहायक प्रवक्ता अभिषेक, शालिनी, अमित शर्मा, शशि,पारुल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...