एक हफ्ते रोज 4 घंटे बंद रहेगा मंडी से पंडोह तक नेशनल हाईवे

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

मंडी से पंडोह तक चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए एक हफ्ते तक रोजाना 4 घंटे बंद होने वाला है। नेशनल हाईवे पर सोमवार यानी आज सुबह से यह ब्लॉकेज लग गई है। 4 घंटे की इस ब्लॉकेज के दौरान छोटे वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकेंगे। लेकिन बड़े वाहन चालकों को नेशनल हाईवे के किनारे पर खड़े होकर हाईवे खुलने का इंतजार करना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा इस ब्लॉकेज के दौरान 6 मील और 9 मील से मलबा व हवा में लटकी बड़ी बड़ी चट्टानों को हटाया जाएगा।

वहीं इसके अलावा बिंद्राबनी के पास निर्माणाधीन फोरलेन की अधूरी पड़ी कटिंग को पूरा किया जाएगा। जिला प्रशासन व एनएचएआई द्वारा प्रदेश में अगले माह से शुरू होने वाले पर्यटन सीजन को लेकर यह निर्णय लिया गया है, ताकि पर्यटन सीजन के दौरान नेशनल हाईवे पर वाहनों का जाम न लगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि पहला ब्लॉकेज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक व दूसरा ब्लॉकेज शाम सवा 3 बजे से सवा 5 बजे तक रहेगा।

ब्लॉकेज के दौरान मंडी से कुल्लू आने-जाने वाले हल्के वाहनों के लिए कमांद-कटौला रोड उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा छोटे वाहनों के लिए सुंदरनगर वाया पंडोह गोहर चैलचौक सड़क भी दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों के लिए उपलब्ध रहेगी। भारी वाहन ब्लॉकेज खुलने के बाद ही नेशनल हाईवे पर आवाजाही कर सकेंगे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...