द्रोणाचार्य के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के लिए किन्नौर रवाना

उज्जवल हिमाचल । रैत

द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के लिए किन्नौर रवाना हुए महाविद्यालय प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया ने विधिवत पूजा अर्चना कर विद्यार्थीयों को रवाना किया और उनके मंगल यात्रा की प्रार्थना की प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि बीएड द्वितीय सत्र के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया।

उन्होंने कहा कि छात्रों को नियमित शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाता है जहां पर छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते है शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है, जिससे वे भारत की विभिन्नताओं जैसे इतिहास, विज्ञान शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकते है।

इसके अतिरिक्त छात्रों में समूह में रहने की प्रवृतिए नायक बनने की क्षमता तथा त्मविश्वास एवं भाई चारे की भावना प्रबल होती है। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया, प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, एचओडी सुमित शर्मा एसहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।