सूखे से सैकड़ों पेयजल योजनाएं प्रभावित

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश में अप्रैल से कई क्षेत्रों में सूखे से सैकड़ों पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं और लोग जरूरत के पानी को तरस गए हैं। कई इलाकों में पेयजल स्रोतों का पानी सूख गया है। प्रदेश में वर्तमान में साढ़े नौ हजार स्कीमों से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।


प्रदेश में स्रोत सूखने की ऐसी स्थिति मई और जून में गर्मी बढ़ने से पैदा होती थी। बर्फबारी और बारिश कम होने से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल स्रोतों पर मार पड़ी है। इन स्रोतों पर पेयजल के लिए पूरी तरह से आश्रित आबादी को पानी की आपूर्ति के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में सूखे से कुल 708 पेयजल स्कीमें प्रभावित हुई हैं।

जलशक्ति विभाग के इंजीनियर इन चीफ नवीन पुरी ने कहा कि 708 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।