कोरोना अपडेट : एक्टिव केस- 10 लाख के पार, एक दिन में करीब डेढ़ लाख मामले

उज्जवल हिमाचल। डेस्क 

कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में हाहाकार मचा दिया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब डेढ़ लाख मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामले 10 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं, जो देश में अबतक का सर्वाधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 45 हजार 348 मरीज सामने आए हैं।

इन दौरान 77 हजार 567 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे जबकि 794 लोगों की कोरोना महामारी ने जान ले ली। नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 32 लाख 5 हजार 926 हो गए हैं। कुल मामलों में से 1 करोड़ 19 लाख 90 हजार 859 मरीज इस बीमारी को मात दे चुके हैं। इस वक्त देश में एक्टिव मामलों की संख्या 10 लाख 46 हजार 631 है। बात अगर कोरोना की वजह से हुई मौतों की करें तो देश में पिछले साल से अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 68 हजार 436 तक पहुंच गई है।