कई राज्याें में कोविड-19 टीका केंद्र बंद

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

देश में हर दिन के साथ कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, कोरोना को हराने में सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन को लेकर देश में भय का माहौल है। काफी सारे टीकाकरण स्थानों पर लिख दिया गया है कि यहां वैक्सीन मौजूद नहीं है। इस कारण नागरिकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। हाल ही में महाराष्ट्र से निकली वैक्सीन और भेदभाव की आवाज बाकी अन्य राज्यों तक भी पहुंची और अब कई राज्यों यहां तक कि भाजपा शासित राज्यों के अस्पतालों में भी वैक्सीन कुछ ही दिनों की रह गई है।

हालांकि, सरकार कह रही है कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और राज्यों को समय समय पर उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम भूपेश बघेल बोले, ‘छत्तीसगढ़ में अब तक 35.83 लाख वैक्सीन खुराक प्राप्त हुई है। वर्तमान में, हमारे पास 4.83 लाख खुराक का स्टॉक है, जो 2 दिनों तक चल सकता है। हमने केंद्र सरकार से 7 दिनों के लिए वैक्सीन खुराक प्रदान करने का अनुरोध किया है, ताकि टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चलता रहे।