कोरियर की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार, 200 कैप्सूल सहित एक गिरफ्तार

अंकित वालिया। कांगड़ा

कांगड़ा में बीते कल गुप्त सूचना के आधार पर कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत आने वाली जोगीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में एक युवक जोकि किराए की दुकान लेकर कोरियर सेवा का कारोबार कर रहा था उससे मौके पर नशे के 200 कैप्सूल बरामद किए गए।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि एक युवक दीपक कुमार जिसकी आयु 32 साल व पिता का नाम विजय कुमार, गांव जरोट तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा का रहने वाला है। वह पिछले 3 महीने से जोगीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में एक किराये की दुकान में कोरियर का कारोबार कर रहा था।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिछले कल इस किराये की दुकान पर नारकोटिक्स विभाग के सहयोग से दोपहर 2 बजे छापा मार कर 200 कैप्सूल सपासमोपरोक्सोबोन के मौके पर दुकान से युवक की मौजूदगी पर बरामद किए। जिसके बाद उक्त युवक को सेक्शन 22 NDPS एक्ट के तहत पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की गई। कल देर शाम तक युवक से पूछताछ के बाद उसके क्वार्टर पर भी पुलिस की टीम ने छानबीन की। जहां पुलिस को जांच करने पर कुछ नही मिला। आज उक्त युवक को न्यायालय में पेश किया जाएगा।