डलहौज़ी में लगे DS बनाम OPS के पोस्टर्स, भाजपा खेमे में बढ़ी बेचैनी

DS vs OPS posters put up in Dalhousie, uneasiness in BJP camp
भाजपा ने न तो महंगाई रोकने के लिए कोई भी उचित कदम उठाए और न ही बढ़ती बेरोज़गारी को दूर करने के लिए कुछ किया

डलहौज़ी: डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुक़ाबला 6 बार की विधायिका आशा कुमारी और मौजूदा भाजपा प्रत्याशी डी.एस. ठाकुर के बीच है। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी डी.एस. ठाकुर के खिलाफ डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में DS बनाम OPS के पोस्टर देखे गए जो की क्षेत्र के अंदर चर्चा का विषय बने हुए है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, ये पोस्टर्स कल रात से देखने को मिल रहे हैं, वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि ये पोस्टर्स पुरानी पेंशन योजना (OPS) ना मिलने से नाराज़ अधिकारियों ने भाजपा के खिलाफ आक्रोश में लगाए है, वहीं भाजपा के एक कार्यकर्ता ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर यह बताया की इस तरह की पोस्टर्स और इस तरह की चुनावी रणनीति चाहे वो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हो या OPS अधिकारीयों द्वारा वो कही न कही चुनाव से पहले भाजपा को नुक्सान पंहुचा सकती है।

पुरे हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना एक अहम चुनावी मुद्दा बना हुआ है, कई कर्मचारी भाजपा से बहुत नाराज़ है और वह चाहते है की पुरानी पेंशन योजना सरकार फिर से लागु करे। वहीं डलहौज़ी की जनता बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी से भी त्रस्त है। बताया जा रहा है की इसी से तंग आकर ये पोस्टर्स बकरोटा और ठंडी सड़क में लगाए गए है, वही मौके पे मौजूद राम ठाकुर ने बताया की यह पोस्टर्स भाजपा के प्रति लोगों के रोष को दर्शाते हैं और भाजपा ने न तो महंगाई रोकने के लिए कोई भी उचित कदम उठाए और न ही बढ़ती बेरोज़गारी को दूर करने के लिए कुछ किया।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर में ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग शुरू

वहीं, पुरानी पेंशन योजना से जो सरकारी कर्मचारियों को पहले राहत मिलती थी सरकार ने वो भी छीन ली, वो आगे बताते है की इस मुश्किल दौड़ में कांग्रेस पार्टी ही जनता का एक मात्र विकल्प बनकर उभड़ रही हैं और 12 नवंबर को मतदान के दिन वो डी.एस.(DS) या ओपीएस (OPS) में से ओपीएस (OPS) को चुनेंगे और कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जिताएंगे। साथ ही साथ आपको यह भी बता दे की आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल में पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू करने का समर्थन किया है।

इसी बीच आशा कुमारी का चुनावी दौरा शनिवार को भी जारी रहा, उन्होंने इन्द्रेश्वर, मंजीर और शाली ग्रामों का दौरा कर लोगो को कांग्रेस द्वारा किये गए विकास कार्यो से अवगत कराया तथा 12 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में मत डालने का आग्रह किया।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।