कांग्रेस के रंग में डूबा डलहौज़ी, आशा कुमारी की तरफ झुके स्थानीय लोग

Dalhousie immersed in the color of Congress, local people bowed towards Asha Kumari
कांग्रेस के रंग में डूबा डलहौज़ी

बनीखेत : डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की मौजूदा विधायिका और कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी का चुनावी अभियान खूब सुर्खियां बटोर रहा है। समूचा डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के रंगो में रंगा नज़र आ रहा है। सलूणी, मंजीर, शेरपुर और ककियाना के कई इलाकों में सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के ही झंडे बैनर और पोस्टर देखे जा रहे हैं। वहीं डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय लोगों का कहना है की आशा कुमारी का चुनावी अभियान हर दिन कुछ नया परोस रहा है उनके लिए और लोग भी अपनी प्रिय विधायिका के अभियान से जुड़ के काफी उत्साहित हैं। कभी लोग हाथों में मेहंदी लगा के पुरानी पेंशन योजना (OPS) का समर्थन करते दिख रहे तो कभी हाथों में गुब्बारे लेके।

यही नहीं डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में लोक नृत्य कर के भी लोग उनका समर्थन कर रहे हैं। वहीं हाल ही में उनके समर्थन में निकाले गए गाने पूरे डलहौज़ी क्षेत्र के सर चढ़ कर बोल रहे हैं। इसी क्रम में आशा कुमारी के चुनावी अभियान और विकास कार्यों से प्रभावित होकर लोगों का कांग्रेस में शामिल होना भी लगातार जारी है। गुरुवार को आशा कुमारी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत पदरोटू के गांव मटोला निवासी मान सिंह एवं किशोरी लाल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

यह भी पढ़ें : विधायक बनने के बाद शाहपुर में दौड़ेगी विकास की गाड़ीः पठानिया

उनका कांग्रेस में स्वागत करते हुए विधायिका कहती हैं कि ‘क्षेत्र के अनेकों वासी कांग्रेस के साथ प्रगति की राह पर चलना चाहते हैं व धनबल के विरुद्ध इस लड़ाई में जनबल मजबूती से साथ खड़ा है। कुछ ही दिन शेष हैं, 12 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में ऐतिहासिक मतदान होने जा रहा है’। साथ ही साथ विधायिका ने ग्राम पंचायत शेरपुर के ककियाना गांव का दौरा किया। मौके पे मौजूद भीड़ आशा कुमारी को देख बहुत उत्साहित दिखी और जोर-जोर से “क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में” के साथ “सब पे भारी आशा कुमारी” के नारे लगाएं।

संवाददाता : तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।