भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र, मतदान कर इसे ओर मजबूत बनाएंः डॉ. विशाल शर्मा

स्वीप के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों के प्रतिभागियों को एसडीएम ने किया पुरस्कृत

India is the world's largest democracy, make it stronger by voting: Dr. Vishal Sharma
भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र, मतदान कर इसे ओर मजबूत बनाएंः डॉ. विशाल शर्मा

जोगिंद्रनगरः रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी है, ऐसे में आने वाली 12 नवंबर को सभी मतदाता मत के माध्यम से इसे ओर मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसडीएम आज हर्बल गार्डन जोगिंद्रनगर के सभागार में स्वीप के माध्यम से आयोजित विभिन्न गतिविधियों के प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि जनसंख्या की दृष्टि से देखें तो भारत दुनिया के सबसे युवा राष्ट्रों में शुमार है जहां सबसे बड़ी आबादी युवाओं की है। देश की आजादी के बाद सरकार निर्माण में चुनावों के माध्यम से लोगों की निरंतर बढ़ती भागीदारी से न केवल हमारा लोकतंत्र सुदृढ़ हुआ है। बल्कि दुनिया में अपनी एक पहचान भी स्थापित की है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समय के साथ चुनावों में मत प्रतिशत लगातार बढ़ती रही है, तथा पिछले विधानसभा चुनाव में जोगिंद्रनगर में यह भागीदारी लगभग 75 प्रतिशत रही है। उन्होंने आगामी 12 नवंबर को सभी मतदाताओं से मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए इसे ओर बढ़ाने पर बल दिया।

रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि चुनाव में एक मत अति महत्वपूर्ण होता है तथा कई बार यही मत प्रत्याशियों की हार व जीत तय करता है। ऐसे में सभी मतदाता लोकतंत्र की मजबूती के लिए न केवल अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें बल्कि सरकार निर्माण में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में मतदान में लोगों की भागीदारी कम रहती है, ऐसे में 12 नवंबर को सभी से मतदान करने की अपील भी की।

इसके बाद उन्होंने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर पुरस्कृत भी किया। इससे पहले स्वीप कार्यक्रम के समन्वयक एवं एपीआरओ जोगिंद्रनगर राजेश जसवाल ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों में करवाई गई मतदाता जागरूकता गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

एसडीएम ने इन विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर किया पुरस्कृत:
स्वीप के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र से सेजल, शालू, प्रियंका, बंटी खजूरिया, मनोज कुमार व यशविंद्र, मांइड ऑपरेशन अकादमी ये ब्यासा, आशा, कविता, प्रिया व आशीष चौधरी, आईटीआई जोगिंद्रनगर से माला, शिवानी, प्रिया तथा हीना, बीएड कॉलेज से मधु, अक्षय कुमार, नैंसी ठाकुर, आकाश ठाकुर, आंचल ठाकुर, मोहिनी, बिमल व अल्पना, राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर से मनीषा, अनामिका, प्रियांशु, दीपाली व कैलाश को एसडीएम ने मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर एपीआरओ राजेश जसवाल के अतिरिक्त प्रभारी हर्बल गार्डन उज्ज्वल दीप शर्मा सहित विभिन्न संस्थानों के अध्यापकगण भी मौजूद रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।