महिलाओं ने ओपीएस मेंहदी लगाकर अजय महाजन को दिया समर्थन

Women supported Ajay Mahajan by applying OPS henna
महिलाओं ने ओपीएस मेंहदी लगाकर अजय महाजन को दिया समर्थन

नूरपुरः नूरपुर में चुनावी हलचल के बीच कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन लगातार नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। नुक्कड़ सभाओं के चलते हुए अजय महाजन का लुभावनात्मक प्रचार चर्चा में है। जिसमें हर नुक्कड़ सभा में महिलाएं पुरानी पेंशन योजना, ओपीएस स्कीम को दुबारा बहाल करने के हक में और अजय महाजन को समर्थन देते हुए मेंहदी लगवा रहीं हैं।

मेंहदी द्वारा पुरानी पेंशन योजना, ओपीएस स्कीम और जय अजय तय अजय का समर्थन देखते ही बन रहा है। नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करने के पूर्व ओपीएस मेंहदी और लोकनृत्य की टीम अजय महाजन के विचारों को लोगों तक पहुंचा रही है।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पुरानी पेंशन योजना, ओपीएस स्कीम को दुबारा लागू करने के साथ-साथ महिलाओं को प्रति माह 1500 की प्रोत्साहन राशि देने के फैसले भी महिलाओं के बीच समर्थन की बड़ी वजह बन रहा है। अजय महाजन ने सभी लोगो से अपील की कि मतदान तक कोई लडाई झगडा न करें।

यह भी पढ़ेंः स्वीप के तहत ITI लडभड़ोल में रंगोली व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गुरुवार को ग्राम पंचायत ठेहड़ और हटली में नुक्कड़ सभा में अनेकों महिलाओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ ओपीएस मेंहदी लगवाई गई। इसी के साथ-साथ लोकनृत्य के द्वारा भी अजय महाजन का पूरा समर्थन दिखा।

नुक्कड़ सभा में महिलाओं और पुरुषों का कहना है कि ओपीएस मेंहदी एवं लोकनृत्य एक अनूठा चुनाव प्रचार है। जिससे चारों ओर हर्ष और उल्लास का माहौल बनता जा रहा है।

पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करना कांग्रेस की 10 गारंटियों में से एक है। अन्य महत्वपूर्ण गारंटियों में महिलाओं को प्रति माह 1,500 की प्रोत्साहन राशि, 300 यूनिट फ्री बिजली, युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार एवं 680 करोड़ का स्टार्ट अप फंड शामिल है।

इसी भारी जन समर्थन के चलते लोहरपुरा पंचायत से अनेक परिवारों ने भाजपा का साथ छोड़ अजय महाजन को अपना समर्थन दिया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।