भारी बारिश के चलते पहाड़ी दरकने से मकानों में आई बड़ी दरारें, डर के साँय में खाली करवाए मकान

उज्ज्वल हिमाचल। गोहर

मण्डी के नाचन विधानसभा क्षेत्र की रेफ़ल पँचायत के भड़ान गाँव में घर के पीछे बने पहाड़ से भारी लैंडस्लाइड होने से मिस्त्री का कार्य करने बाले तीन भाइयों के मकानों में बड़ी बड़ी दरारें आ जाने से पूरी जिंदगी की कमाई पर पानी फिर गया है।

जानकारी देते हुए भड़ान गाँव के गोकल राम, गंगा राम व देवी सिंह ने आपबीती सुनाई व बताया कि उन्हें अपने रिहायशी मकानों को लैंडस्लाइड होने से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। तीनों भाइयों ने बड़ी मेहनत मजदूरी से अपने सपनों के घरों को बनाया था लेकिन किसे क्या पता था उन्हें ऐसा दिन भी देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें तीनों भाइयों ने मण्डी प्रशासन व मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुखु से अपील की है कि उन्हें सरकार उचित मुआवजा दें ताकि वह लोग अपना नया जीवन यापन सही से चला सकें। उल्लेखनीय है कि तीनों मकानों को बनाए अभी कुछ ही समय हुआ था लेकिन अब वे अपना आशियाना देख तो सकते हैं लेकिन उसमें रहना जोखिमों से खाली नहीं है आप भी वीडियो के माध्यम से इन तीनों भाइयों के मकानों की हालत देखें।

संवादाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।