ऊंची पहाड़ियों पर जबरदस्त हिमपात होने से बढ़ा ठंड का प्रकोप

Due to heavy snowfall on the high hills, the outbreak of cold increased
ऊंची पहाड़ियों पर जबरदस्त हिमपात होने से बढ़ा ठंड का प्रकोप

चंबाः चंबा जिले में बीते एक रात पहले जिले के निचले क्षेत्र में तेज आंधी के साथ तेज बारिश हुई। तो वहीं जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत पड़ने वाली पांगी घाटी, होली उतराला और चुराह के भांदल के सटी जम्मू-कश्मीर की ऊंची पहाड़ियों पर जबरदस्त हिमपात होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

बताते चले कि चंबा जिले की भरमौर विधानसभा की पांगी घाटी और होली उतराला में इस सर्दी का पहला हिमपात है। मिली जानकारी के मुताबिक पांगी केलाड में करीब एक से लेकर डेढ़ फुट तक बर्फबारी हो चुकी है। तो वहीं साचपास में करीब दो फुट तक हिमपात होने के समाचार प्राप्त हुए है।

यह खबर पढ़ेंः कांगड़ा में 13 लाख 34 हजार 542 मतदाता चुनेगें अपनी विधानसभा का MLA

जिले में कल 12 नवंबर को होने वाले चुनावों के मध्य नजर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने बताया कि जिले में कुल मिलाकर 36 ऐसे पोलिंग स्टेशन है, जिनमें दो जनजातीय क्षेत्र पांगी में पड़ते है।

उन दोनों पोलिंग स्टेशन में बीती एक रात पहले बर्फबारी हुई। उन्होंने बताया कि इस आपदा से निपटने के लिए विभाग को निर्देश जारी कर दिए है। हर उस क्षेत्र में मशीनरी को लगाकर साफ करवाया जाए, जहां पर अधिकतर रास्ते खराब रहते है ताकि अगले कल होने वाले विधानसभा चुनावों में वोटिंग के दौरान किसी भी मतदाता को किसी भी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।