ऑपरेशन टास्क के दौरान 3 जवान खाई में गिरकर हुए शहीद

People descended in support of the proposed international airport at Balh in Mandi district

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

कुपवाड़ा उत्तरी कश्मीर के माछील सेक्टर में एलओसी के पास एक ऑपरेशन टास्क के दौरान सेना के 3 जवान खाई में गिर गए। हादसे में 3 जवान शहीद हो गए हैं। तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को खाई से निकाल लिया गया है। जानकारी के मुताबिक शहीद होने वाले तीनों जवानों में एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिस ) और दूसरा ओआर (अन्य रैंक) शामिल है।

बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह जवान खाई में गिरे हैं वह बर्फीला इलाका है। भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा है कि एक नियमित ऑपरेशन टास्क के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य रैंक का एक दल ट्रैक पर बर्फ गिरने के बाद गहरी खाई में फिसल गया। तीनों जवानों की पार्थिक शरीर को निकाल लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस हादसे में मारे गिरे दो जवान हिमाचल के हमीरपुर और ऊना जिला से संबंध रखते हैं जो कि एक जम्मू के हैं।

यह भी पढ़ेंः बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का खुला पिटारा, 716 विभिन्न पदों के लिए 20 तक करें ऑनलाइन आवेदन

हिमाचल प्रदेश के 2 जवानों की पहचान हवलदार अमरीक सिंह (39) निवासी ग्राम मंडवारा, मारवाड़ी, तहसील घनारी जिला ऊना और अमित शर्मा निवासी तलाशी खुर्द, कीरवी हमीरपुर के तौर पर हुई है।

हमीरपुर के सिपाही अमित शर्मा 4 साल पहले ही फौज में भर्ती हुए थे। साल 2019 में उन्होंने सेना ज्वाइन की थी। वह अपने पीछे अपने माता-पिता छोड़ गए हैं। वहीं, ऊना के हवलदार अमरीक सिंह साल 2001 में सेना में भर्ती हुए थे। उनका 11 साल का एक बेटा है। वह अपने पीछे बेटे और पत्नी को छोड़ गए हैं घटना के बाद से दोनों जवानों के घरों पर मातम छाया है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।