तिरंगे में लिपटकर हमीरपुर पहुंची विश्वजीत की पार्थिव देह

एसके शर्मा। हमीरपुर

नेपाल बॉर्डर पर तैनात नादौन के एसएसवी सैनिक विश्वजीत उर्फ काका का शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शुक्रवार सुबह सवेरे उनका तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह जैसे ही नादौन पहुंचा, तो सारा माहौल गम के साथ चीखाें-पुकार में बदल गया। शव लेने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी परिजनों तथा स्थानीय लाेगाेें सहित भारी संख्या में मौजूद थे। उनके पार्थिव शरीर को पहले उनके घर वार्ड-3 में रखा गया। तत्पश्चात पूरे विधि-विधान के साथ उनकी अंतिम यात्रा संपूर्ण हुई।

शमशानघाट नादौन में उन्हें उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी। राजकीय सम्मान के साथ जवानों ने 21 राउंड फायरिंग करके सलामी दी। गौरतलब है कि नादौन के वार्ड-3 निवासी विश्वजीत जोकि एसएसबी 66 बटालियन नेपाल बॉर्डर पर तैनात थे। संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से उनकी मौत हो गई थी।

इस अवसर पर तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा, थाना अध्यक्ष प्रवीण राणा, एसआई चुन्नीलाल सहित एसएसबी से आए उनके तमाम सहयोगी जवानों एवं स्थानीय वासियों ने उनके परिजनों को ढांढस बंधाया एवं दुख की इस घड़ी में सांत्वना दी।

Comments are closed.