मंडी पुलिस की आरोपी के खिलाफ इकोनॉमिक इन्वेस्टिगेशन में बड़ी कार्यवाही

पुलिस ने सीज की चरस आरोपी की 88 लाख की संपत्ति

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला पुलिस ने नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ इकोनामिक इन्वेस्टिगेशन के तहत कार्यवाही की गई है। ताजा मामले में मंडी पुलिस ने 1.831 किलोग्राम चरस के साथ पकड़े गए कुल्लू के आरोपी की करीब 88 लाख से ज्यादा की संपत्ति को सीज कर दिया है।

आरोपी के घर, होटल, गाड़ियों व बैंक खाते केस से किए अटैच

इसमें आरोपी के कुल्लू के मलाणा में स्थित लगभग 55 लाख रूपए का घर, मलाणा में ही सरकारी भूमि पर बनाया गया करीब 21 लाख रूपए का एक होटल, आरोपी और उसके रिश्तेदारों की करीब 12 लाख कीमत की चार गाड़ियां और विभिन्न बैंक खाते शामिल हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि मंडी पुलिस नशे का काला कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शने वाली नहीं है।

कुल्लू के आरोपी से औट थाना टीम ने पकड़ी थी 1.831 किलोग्राम चरस

उन्होंने बताया कि मंडी पुलिस के औट थाना की टीम ने 26 अप्रैल 2021 को दो आरोपियों किरना देवी निवासी कुल्लू व विक्की निवासी चंबा के कब्जा से 1.831 किलोग्राम चरस बरामद की थी। औट पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू की और उसके बाद अब वित्त विभाग से अनुमति मिलने के बाद अब इस मामले में चरस आरोपी की करीब 88 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति को केस के साथ अटैच कर सीज कर दिया गया है। आशीष ने कहा कि पुलिस नशे के बड़े सौदागरों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है और ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।