सलौनी व दांदडू में आठ करोड़ रुपए से बनेंगे बिजली सब स्टेशन

एसके शर्मा। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश सरकार ने उपमंडल बड़सर में बिजली वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र में दो बिजली सब स्टेशन स्वीकृत किए हैं। इसके लिए बिजली बोर्ड ने आठ करोड़ रुपए का प्रपोजल सरकार के समक्ष रखा था। जिसे सरकार से स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही बजट जारी होगा और क्षेत्र में दो बिजली सब स्टेशनों का कार्य शुरू हो जाएगा।
बताते चलें कि उपमंडल बड़सर में आठ करोड रुपए की लागत से दो सब स्टेशन स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें एक सलौनी व दूसरा दांदूडू में लगेगा। इससे क्षेत्र में आने वाली बिजली बोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा और लोगों को बेहतर बिजली की सुविधा उपलब्ध होगी।

लबे समय से क्षेत्र के लोग इस मांग को सरकार के समक्ष उठा रहे थे। गौर रहे कि सलौनी व दांदडू क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को अकसर बिजली बोल्टेज की समस्या सताती थी। जिस कारण लोग परेशान हो जात थे। लोगों ने समस्या के समाधान के लिए प्रदेश सरकार से मांग उठाई थी। अब सरकार ने विगत दिवस पहले बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई विडियो कांफ्रेंसिंग में बड़सर क्षेत्र के लिए दो सब स्टेशनों को मंजूरी दे दी है। इसके लिए लगभग आठ करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान लगाया गया है। क्षेत्र के लोगों में राकेश कुमार, विनय शारदा, मलकीत सिंह, अश्विनी शर्मा, संजय शर्मा, सरला शर्मा, बीना देवी, सरोज कुमारी सहित अन्यों ने इस उपलब्धि के प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है। उधर बिजली बोर्ड मंडल बड़सर अधिशाषी अभियंता बतन सिंह मेहला ने बताया कि विडियो कांफ्रेंसिंग में क्षेत्र के लिए दो सब स्टेशनों की स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि इनके लगने से क्षेत्र में बिजली सुविधाएं और अधिक सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि प्रपोजल स्वीकृति होने के बाद अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।