बुजुर्ग महिला को पंहुचाया घर, लोगों ने जताया एसडीएम का आभार

सुरेंद्र जम्वाल। घुमारवीं

बहुत ही सरल स्वभाव व मिलनसार व्यक्तित्व वाले घुमारवीं के एसडीएम शशि पाल शर्मा इस कोरोना महामारी के दौरान दिन रात एक कर लोगों की सहायता करने में जुटे हुए हैं। इसी का ताजा उदाहरण गांव कपाहड़ा में देखने को मिला। जहां एसडीएम शशि पाल शर्मा ने दूसरे गांव की एक बुजुर्ग महिला को उसके घर पहुंचाने में मदद की है। जिसकी लोग काफी प्रसंसा भी कर रहे हैं। मामला घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले गांव कपाहड़ा का है। जहां पर एक बुजुर्ग महिला कुछ दिनों से पंचायत घर के पास बने शिव मंदिर के बाहर रह रही थी। लोगों ने इस बुजुर्ग महिला के घर का पता कर इसकी जानकारी एसडीएम घुमारवीं शशि पाल शर्मा को दी।

एसडीएम ने तुरंत प्रभाव से पंचायत उपप्रधान को महिला के घर पहुंचाने की व्यवस्था करने को संपर्क किया। जिस पर उपप्रधान विनय शर्मा ने भी बेहतर कार्य करते हुए बुजुर्ग महिला के घर वालों को इसकी सूचना दी। मंगलवार शाम को बुजुर्ग महिला के परिजन उसे वहां से ले गए। लोगों ने इसके लिए एसडीएम का आभार प्रकट किया है। उपप्रधान ने बताया कि बुजुर्ग महिला छन्जियार गांव से थी। परिजनों को बुलाकर उसे उनके साथ भेज दिया गया है। गौर रहे कि इस कोरोना माहामारी के चलते प्रशासन भी लोगों की मदद कर रहा है। कपाहड़ा स्कूल में कोरेन्टाइन सेंटर बनाया गया है। जिसके बाद एसडीएम ने तुंरत महिला को उसके पहुंचाने के लिए पंचायत उपप्रधान से संपर्क किया। बाद में महिला को उसके घर भेजा गया।